scorecardresearch
 

भटकल से पूछताछ में बड़ा खुलासा, देश में 10-12 आत्मघाती आतंकी मौजूद

इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी यासीन भटकल ने पूछताछ के दौरान एक बड़ा खुलासा किया है.

Advertisement
X
आतंकी यासीन भटकल का सनसनीखेज खुलासा
आतंकी यासीन भटकल का सनसनीखेज खुलासा

इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी यासीन भटकल ने पूछताछ के दौरान एक बड़ा खुलासा किया है.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार भटकल ने कहा है कि भारत में तीन-चार महिला आत्‍मघाती दस्‍ते सहित 10-12 हमलावर मौजूद हैं, जो आने वाले त्‍योहारों के मौकों पर हमला करने की फिराक में हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए और आईबी की एक संयुक्‍त टीम ने यासीन भटकल और उसके साथ गिरफ्तार किए गए आतंकी असदुल्‍ला अख्‍तर उर्फ हड्डी को आमने-सामने बैठाकर पूछाताछ की. इस दौरान भटकल ने कहा कि सारे आत्‍मघाती हमलावरों को आईएसआई ने ट्रेनिंग दी है. इस खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सारे राज्‍यों का अलर्ट कर दिया है.

इससे पहले भटकल की हिरासत कोर्ट ने और 7 दिन के लिए बढ़ा दी है. जांच एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि भटकल के लैपटॉप से तकरीबन 300 पन्नों के ईमेल मिले हैं. इसलिए इन्हें डीकोड करने के लिए थोड़ा और वक्त चाहिए.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक भटकल के साथी असदुल्ला ने एनआईए को हैदराबाद में अपने ठिकानों के बारे में बताया है. गौरतलब है कि भटकल को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद से लगातार उससे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
Advertisement