scorecardresearch
 

43 ट्रांसफर: खेमका है कि मानता नहीं

अपनी बेमिसाल ईमानदारी और तेज-तर्रार कार्यशैली की बदौलत लोगों के दिलोदिमाग में जगह बनाने वाले आईएएस अधिकारी अशोक खेमका के हौसले बुलंद हैं. दो दशक की नौकरी में 43 बार ट्रांसफर झेलने वाले खेमका ने कहा है कि नौकरी छोड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है.

Advertisement
X

अपनी बेमिसाल ईमानदारी और तेज-तर्रार कार्यशैली की बदौलत लोगों के दिलोदिमाग में जगह बनाने वाले आईएएस अधिकारी अशोक खेमका के हौसले बुलंद हैं. दो दशक की नौकरी में 43 बार ट्रांसफर झेलने वाले खेमका ने कहा है कि नौकरी छोड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है.

Advertisement

खास बात यह है कि अब तक हुए 43 ट्रांसफर में से 19 बार तबादले का आदेश भूपिंदर सिह हुड्डा के नेतृत्व वाली हरियाणा की मौजूदा कांग्रेस सरकार दे चुकी है.

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने कहा कि उन्हें अपना कर्तव्य निभाने की वजह से खदेड़ा जा रहा है. पिछले सप्ताह ही अपने तबादले का 43वां आदेश पाने वाले खेमका ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं कायर नहीं हूं. मैं इसी सिस्टम का हिस्सा हूं और इसी सिस्टम में रहूंगा. मुझे इस पर गर्व है. एक अधिकारी होने के नाते मैं सिर्फ अपने कर्तव्य का पालन कर रहा हूं.' खेमका ने कहा कि उन्हें बार-बार ड्यूटी बदलने से कोई दिक्कत नहीं होती.

खेमका के कमरे की दीवार पर 'वाशिंगटन पोस्ट' एवं 'गल्फ न्यूज' जैसे अंतरराष्ट्रीय समाचार पत्र-पत्रिकाओं में खेमका से संबंधित छपी खबरों की फ्रेम में मढ़ी प्रतियां टंगी हुई हैं. खेमका को एक अधिकारी के रूप में किए अपने कार्य पर गर्व है. उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार ने शुरू में तो बहुत कम तबादले किए, लेकिन अब ज्यादा हो चुका है.

Advertisement

ताजा उदाहरण यह है कि अभिलेखागार सचिव जैसे गैर महत्वपूर्ण पद पर प्रतिनियुक्त करने के अलावा हरियाणा की एक अदालत से भूलवश उनके नाम गैर जमानती वारंट भिजवा दिया. इसकी आड़ में उन्हें सुविधारहित छोटा-सा कमरा तथा अपर्याप्त कर्मचारी दिए गए हैं.

खेमका ने बताया, 'मुझे इन सब चीजों से भय नहीं लगता. लेकिन इससे मानसिक तनाव बढ़ जाता है. मेरे पिछले तबादले में मेरे साथ बुरा व्यवहार किया गया. मेरे तबादले का आदेश आने से पहले ही मुझे कार्यमुक्त किए जाने का आदेश आ गया. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ होगा.'

खेमका पर कैसे गहराया विवाद का साया...
हरियाणा कैडर के खेमका पिछले वर्ष तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और रीयल एस्टेट की बड़ी कंपनी डीएलएफ के बीच करोड़ों रुपयों के एक विवादित भूमि सौदे में जमीन का म्यूटेशन (उपयोग ध्येय) रद्द कर दिया.

 वाड्रा से टकराए, तबादला, फिर तबादला

रॉबर्ट वाड्रा और डीएलएफ के बीच 58 करोड़ रुपयों के भूमि सौदे को रद्द करने और हरियाणा के चार जिलों तथा दिल्ली में 2005 के बाद हुए वाड्रा के सभी भूमि सौदों की जांच के आदेश दिए जाने के बाद खेमका को महानिदेशक के पद से हटा दिया गया.

इसके बाद जब खेमका ने एक अंतरराष्ट्रीय केमिकल उत्पादक कंपनी से फंफूदनाशी दवाओं की खरीदारी में बड़ेपैमाने पर हुई गड़बडि़यों का खुलासा किया तो उन्हें हरियाणा बीज विकास निगम (एचएसडीसी) के प्रबंध निदेशक पद से भी हटा दिया गया.

Advertisement

कुछ विभागों से तो खेमका को चार-पांच दिनों के भीतर स्थानांतरित कर दिया गया. खेमका को जहां कहीं भी नियुक्त किया गया, उनमें से अधिकांश जगहों पर उन्होंने घोटालों को उजागर किया लेकिन खेमका खुद को 'व्हिस्लब्लोअर' कहलाना पसंद नहीं करते.

खेमका ने कहा, 'मुझे व्हिस्लब्लोअर कहलाने से चिढ़ है. मैं तो सिर्फ अपना काम कर रहा हूं, जो कि अन्य लोग नहीं कर रहे हैं.'

कौन हैं अशोक खेमका?
हरियाणा सरकार पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले अशोक खेमका, 1991 बैच के आईएस अधिकारी हैं. 21 साल की नौकरी में 43 बार उनका तबादला हो चुका है. हालिया ट्रांसफर से ठीक पहले उन्‍हें बीज निगम में पद दिया गया, जहां जूनियर अफसरों को भेजा जाता है.

अपनी ईमानदारी और भ्रष्टाचार विरोधी तेवर की वजह से ही अशोक खेमका हरियाणा में काफी लोकप्रिय हैं. साल 2004 में उन्होंने मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला तक का आदेश मानने से इनकार कर दिया था, जब सरकार ने कई शिक्षकों का सत्र के बीच में ही तबादला किया था.

दरअसल, सरकार किसी भी पार्टी की रही हो, उन्हें हर बार अपनी ईमानदारी की सजा भुगतनी पड़ी, क्योंकि वे लगातार घपलों-घोटालों का पर्दाफाश करते रहे हैं. उन्‍होंने किसानों के हक में काफी काम किया है.

Advertisement
Advertisement