आईएमए के ऑडिटर इकबाल खान को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने आज गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आईएमए कंपनी का प्रमुख मंसूर अली खान 8 जून को दुबई भाग गया था.
पुलिस की जांच में यह घोटाला सामने आने के बाद उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था.
जांच में यह भी बात सामने आई कि देश से भागने से पहले मंसूर अली खान ने 20 करोड़ की राशि अपने खाते में ट्रांसफर कराई थी.
मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने कंपनी के ऑडिटर इकबाल खान को आगे की जांच के लिए गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि गुरुवार तक मंसूर खान की धोखाधड़ी का शिकार हुए तकरीबन 25,000 लोगों ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की है.