scorecardresearch
 

बेंगलुरु IMA ज्वैलरी स्कैम: मुख्य आरोपी के घर छापा, 43 किलो सोना, 520 किलो चांदी जब्त

कर्नाटक पुलिस ने इस मामले में कंपनी के 7 निदेशकों को गिरफ्तार किया है. इस बीच मंगलवार को पुलिस ने आईएमए जयनगर के दफ्तर में और मंसूर खान की तीसरी पत्नी के घर में छापा मारा है. पुलिस ने यहां से 33 करोड़ रुपये के ज्वैलरी और दस्तावेज जब्त किए हैं. पुलिस ने छापेमारी में 43 किलो सोना, 520 किलो चांदी और भारी मात्रा में हीरा जब्त किया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

बेंगलुरु के चर्चित I Monetary Advisory (IMA) ज्वेल्स केस में क्राइम इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) ने मुख्य आरोपी मंसूर खान के बारे में इंटरपोल को पत्र लिखा है. मंसूर खान 8 जून को एक वीडियो रिकॉर्ड कर कथित तौर पर वीडियो भाग गया है. इस वीडियो में मंसूर खान खुदकुशी करने की धमकी दे रहा है.  

कर्नाटक पुलिस ने इस मामले में कंपनी के 7 निदेशकों को गिरफ्तार किया है. इस बीच मंगलवार को पुलिस ने आईएमए जयनगर के दफ्तर में और मंसूर खान की तीसरी पत्नी के घर में छापा मारा है. पुलिस ने यहां से 33 करोड़ रुपये के ज्वैलरी और दस्तावेज जब्त किए हैं. पुलिस ने छापेमारी में 43 किलो सोना, 520 किलो चांदी और भारी मात्रा में हीरा जब्त किया है.

कर्नाटक में इस केस को कर्नाटक पोंजी स्कैम के नाम से जाना जाता है. इस स्कैम में कथित रुप से कांग्रेस के कुछ नेता भी शामिल हैं. बता दें कि IMA के मैनेजिंग डायरेक्टर रहे मोहम्मद मंसूर खान ने एक वीडियो रिकॉर्ड कर कहा था कि वो खुदकुशी करने जा रहा है, क्योंकि उसकी कंपनी को काफी घाटा हुआ है. कांग्रेस ने सीएम एचडी कुमारस्वामी को पत्र लिखकर इस मामले की जांच की मांग की थी.

Advertisement

मंसूर खान का ये वीडियो सामने आने के बाद इस कंपनी के निवेशकों में हड़कंप मच गया था. सभी निवेशक इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए कंपनी के शोरूम पहुंच गए थे. जांच में सामने आया है कि मंसूर खान दुबई भाग गया है. अब सीआईडी ने इंटरपोल को पत्र लिखकर इस शख्स की गिरफ्तारी की मांग की है.

Advertisement
Advertisement