बेंगलुरु के चर्चित आईएमए (I Monetary Advisory) पोंजी घोटाले का फरार मुख्य आरोपी मंसूर खान भारत आने के लिए तैयार है. मंसूर खान ने आज (सोमवार) एक वीडियो जारी करके खुद इस बात की जानकारी दी. मंसूर खान ने कहा कि मैं अगले 24 घंटे में भारत लौटूंगा, मुझे भारतीय न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.
उसने कहा कि भारत छोड़ना उसकी सबसे बड़ी गलती थी, लेकिन हालात ऐसे बन गए थे कि देश छोड़कर जाना पड़ा. मंसूर ने कहा, मैं ये भी नहीं जानता कि मेरा परिवार कहा है? उसनेदेश वापस आने के बाद सबसे पहले बेंगलुरु में अपने परिवार से मिलने की इच्छा जाहिर की है.
Mansoor Khan, Main accused in IMA Ponzi Scam Case: God willing,I will return to India in the next 24 hours, I have full faith in Indian judiciary. First of all, leaving India was a big mistake, but circumstances were such that I had to leave. I don't even know where my family is. pic.twitter.com/jMAowWA2oO
— ANI (@ANI) July 15, 2019
मंसूर खान ने कहा कि मैं काफी लंबे समय से भारत लौटने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन कार्डियक (दिल की बीमारी) और डायबिटीज की वजह से तबीयत ठीक नहीं थी. मैं पिछले एक महीने से बेड रेस्ट पर था. वीडियो के जरिए मंसूर ने कहा, मैं वादा करता हूं कि मैं जल्दी से जल्दी भारत लौटूंगा. उसने 24 घंटे के भीतर भारत आने की उम्मीद जताई है.
बता दें कि मंसूर खान पर अरबों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. आईएमए ने अपनी स्कीम में 14 से 18 फीसदी के भारी रिटर्न का लालच देकर हजारों निवेशक को धाखा दिया था, जिसके बाद करीब 25 हजार लोगों ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने आईएमए जयनगर के दफ्तर में और मंसूर खान के घर में छापा मारा था. जिसमें करोड़ों रुपये की ज्वैलरी और दस्तावेज जब्त किए थे.
गौरतलब है कि धोखाधड़ी के इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंसूर खान के खिलाफ जून में तीसरा समन जारी किया था. इसके तहत मंसूर खान को 3 जुलाई को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था.