बेंगलुरु के चर्चित I Monetary Advisory (IMA) घोटाला मामले के आरोपी मंसूर खान की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें श्री जयदेव इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवास्कुलर साइंसेस एंड रिसर्च में भर्ती कराया गया है. मंसूर खान को गिरफ्तारी के बाद शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें तीन दिन के लिए ईडी की रिमांड में भेज दिया गया था.
Bengaluru: IMA Ponzi scam accused, Mansoor Khan, was taken to Sri Jayadeva Institute of Cardiovascular Sciences and Research, earlier today. #Karnataka (File pic) pic.twitter.com/DR3s66hBd9
— ANI (@ANI) July 21, 2019
ईडी मंसूर खान को ट्रांजिट रिमांड पर बेंगलुरू से दिल्ली ले गई और स्थानीय अदालत के सामने पेश किया गया. ईडी ने खान को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत विदेशी बैंकों में रुपये ट्रांसफर करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. ईडी के निदेशक रमन गुप्ता ने उसे संयुक्त हिरासत के लिए पीएमएलए की विशेष अदालत में जज शिवशंकर के सामने पेश किया.
धोखाधड़ी के मामले की जांच के लिए जून में कर्नाटक सरकार की ओर से बनी एसआईटी ने अब तक आईएमए के सात निदेशकों सहित 23 लोगों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार रात नई दिल्ली में ड्यूटी मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल के सामने खान को पेश किया. इसके बाद उसे बेंगलुरु ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया गया, जहां उसकी कंपनी का मुख्यालय है. ईडी के अधिकारियों ने एयर इंडिया की फ्लाइट से दुबई से लौटे खान को शुक्रवार की सुबह ही दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर गिरफ्तार किया था.