scorecardresearch
 

बारिश में ऐसा रहा दिनभर मुंबई का हाल, अगले दो दिन के लिए अलर्ट जारी

कुर्ला में भी लोकल की रफ्तार धीमी पड़ गई. यहां भी रेलवे ट्रैक पूरी तरह से पानी में डूब गया. गाड़ियां रूक गईं और यात्री गाड़ी से उतरकर पैदल ही प्लेटफार्म की तरफ चलने लगे.

Advertisement
X
मुंबई में बारिश से बुरा हाल
मुंबई में बारिश से बुरा हाल

Advertisement

मुंबईकरों ने शुक्रवार सुबह जब आंखें खोलीं तो 2-3 घंटे की नानस्टॉप बारिश से समझ में आ गया कि आज का दिन मुसीबत भरा गुजरने वाला है. मौसम विभाग ने भी मुंबई के लिए चेतावनी जारी कर दी कि अगले 48 घंटे देश की आर्थिक राजधानी और उससे सटे ठाणे पर बेहद भारी गुजरने वाले हैं.

मौसम को देखते हुए कई दफ्तरों की छुट्टी कर दी गई. बारिश ने सुबह के 10-11 बजे तक निचले इलाकों की तस्वीर बदल कर रख दी. हिंदमाता का पूरा इलाका डूब चुका था. बीएमसी के कर्मचारी डेंजर यानी खतरे के बोर्ड लेकर खड़े हो गए. कारें और गाड़ियां पानी में डूबकर चल रही थीं. पानी में डूबने की वजह से काफी गाड़ियां खराब भी हो गईं.

मुंबई का ट्रैफिक जाम, दिन में जल गईं लाइटें
बारिश से सायन इलाके का हाल तो और भी बुरा था. सायन में रेलवे ट्रैक पूरी तरह से पानी में डूब गया. पानी प्लेटफॉर्म तक पहुंच रहा था . ऐसा लग रहा था है कि जैसे रेलवे ट्रैक पर कोई नदी बह रही हो. सायन में रेलवे ट्रैक ही नहीं बल्कि सड़कें भी पानी से लबालब थी. बेस्ट की बसों तक के टायर भी पूरी तरह से पानी में डूब गए. सड़कों पर जगह-जगह भयंकर ट्रैफिक जाम लग गया, वहीं रोशनी कम होने की वजह से दिन में ही गाड़ियों की लाइटें जलानी पड़ीं. तेज बारिश के कारण विजिबिलिटी भी कम हो गई.

Advertisement

हाईटाइड की चेतावनी
कुर्ला में भी लोकल की रफ्तार धीमी पड़ गई. यहां भी रेलवे ट्रैक पूरी तरह से पानी में डूब गया. गाड़ियां रूक गईं और यात्री गाड़ी से उतरकर पैदल ही प्लेटफार्म की तरफ चलने लगे. बारिश की वजह से सेंट्रल, हार्बर और वेस्टर्न तीनों लाइन पर असर पड़ा. मुंबई में बारिश का मजा लेने के लिए मरीन ड्राइव सबसे उम्दा जगहों से है. मुंबई में हाईटाइड की भी चेतावनी थी.

आधे घंटे देर से उड़े विमान
मरीन ड्राइव पर बीएमसी के कर्मचारी भी तैनात थे, वो लोगों को समंदर से दूर हटा रहे थे. मुंबई में हो रही तेज बारिश ने हवाई यातायात पर भी असर डाला. दोपहर एक बजे तक मुंबई आने और मुंबई से जाने वाली हर उड़ाने आधे घंटे देरी से उड़ी. दोपहर दो बजे के बाद बारिश थमी. हांलाकि कई इलाकों में हल्की फुल्की छींटाकशी होती रही. फिर भी दफ्तर से लौटने के वक्त उतना बुरा हाल नहीं था, जितना सुबह पहुंचने के दौरान हुआ था. मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ इलाकों में शनिवार को भी तेज बारिश हो सकती है.

Advertisement
Advertisement