देश के कई हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है. वहीं कुछ हिस्सों में प्री-मानसून बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो घंटों में दिल्ली के आसपास के इलाकों जैसे हिसार, हस्तिनापुर, भिवानी, चरखी दादरी, रोहतक, झज्जर, कोसली, महेंद्रगढ़ और आसपास के इलाकों में बारिश होगी. बारिश से पहले 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी भी चल सकती है.
इससे हरियाणा और आसपास के इलाकों के लोगों को गर्मी से भी राहत मिलेगी. आपको बता दें कि इस बार मॉनसून में देरी हुई है. केरल में मॉनसून ने देरी से दस्तक दी है. लिहाजा कई हिस्सों में मॉनसून के पहुंचने में देरी हो रही है. यही हाल दिल्ली और हरियाणा का है. स्काइमेट के मुताबिक मॉनसून 6 जुलाई तक दिल्ली पहुंच सकता है.
वहीं, मंगलवार को मुंबई के साथ-साथ दक्षिण गुजरात के कोंकण के इलाके में जमकर बारिश हुई. इससे वहां के लोगों को गर्मी से राहत मिली और मौसम खुशनुमा हो गया. इसके अलावा देश के कई हिस्सों में मॉनसून की पहली बारिश ने जमकर तबाही मचाई थी. उत्तर प्रदेश के बलरामपुर समेत कई इलाकों में बारिश के चलते कई गांव जलमग्न हो गए थे. कई जगह रेलवे ट्रैक पर भी पानी भर गया, जिसके चलते ट्रेनों की आवाजाही भी ठप हो गई थी.
For latest update on mobile SMS