बेमौसम बारिश से परेशान देश के किसानों के लिए अच्छी खबर नहीं है. इस साल मानसून 93 फीसदी सामान्य रहने की संभावना है. विज्ञान और प्रौद्योगिकी डॉ. हर्षवर्धन ने बुधवार को मानसून के औसत का 93 फीसदी रहने की घोषणा की. महाराष्ट्र ने केंद्र से मांगे 4,500 करोड़ रुपये
2015 के लिए भारतीय मौसम विभाग का पहला अनुमान को जारी करते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि जून से सितंबर के बीच कम बारिश होने की आशंका है. उन्होंने कहा, 'पिछले 50 साल के औसत का 93 फीसदी रहने की संभावना है. कमजोर मॉनसून की संभावना 33 फीसदी है और सामान्य मॉनसून की संभावना 28 प्रतिशत. सामन्य मानसून से बेहतर बारिश की संभावना ना के बराबर है.'
मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े केंद्र सरकार के लिए भी चिंता की खबर है.