चेन्नई में लगातार बारिश से जहां हर ओर बर्बादी का नजारा है, वहीं मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार की रात और अधिक बारिश होने की संभावना है. आने वाले 72 घंटे तमिलनाडु में कोहराम मचा सकते हैं. नेवी, सेना और NDRF की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं, वहीं एयरपोर्ट से लेकर रेवले स्टेशन तक सबकुछ ठप है. राज्य में बारिश से अब तक 15 हजार करोड़ के नुकसान का भी अनुमान है.
मौसम विभाग के डीजी एलएस राठौर का कहना है कि चेन्नई में झमाझम बारिश के यही हालात अगले तीन दिनों तक बने रहेंगे. अनुमान लगाया जा रहा है कि तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों को अगले एक हफ्ते तक बारिश से कोई राहत नहीं मिलेगी. मौसम के इस मिजाज को जलवायु परिवर्तन से जोड़कर देखे जाने का उन्होंने खंडन किया और कहा कि किसी एक घटना को जलवायु परिवर्तन से जोड़कर नहीं देखा जा सकता है. उन्होंने बताया कि तमिलनाडु के तटीय इलाकों में 30-42 सेमी तक बारिश रिकॉर्ड की गई है.
There is a possibility of the situation staying the way it is for the next three days: DG MeT Dept #ChennaiFloods pic.twitter.com/he5qUK7mmu
— ANI (@ANI_news) December 2, 2015
चेन्नई में BSNL कॉल्स फ्री, एयरपोर्ट पर 3500 लोग फंसे
शहर में बाढ़ का पानी भर जाने की वजह से जहां चेन्नई एयरपोर्ट बंद है और करीब 1500 यात्री फ्लाइट के इंतजार में फंसे हुए हैं, वहीं संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने घोषणा की है कि चेन्नई में बुधवार से एक हफ्ते के लिए BSNL कॉल्स की सेवा मुफ्त होगी. नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने बारिश और बाढ़ के हालात पर अधिकारियों के साथ बैठक की और कहा कि फंसे हुए यात्रियों को सभी सुविधाएं मिलेंगी.
चेन्नई में बाढ़ के चलते रनवे पर पानी भरा होने की वजह से गुरुवार सुबह तक के लिए चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विमान परिचालन बंद रहेगा, जहां 1500 यात्री समेत करीब 3500 लोग फंसे हुए हैं. एएआई ने कहा कि सभी फंसे हुए यात्रियों को हवाईअड्डे से बाहर निकाला जा रहा है, लेकिन उन्होंने अभी तक बचाए गए लोगों की ठीक-ठीक संख्या नहीं बताई.
अस्पतालों और दफ्तरों में भी घुसा पानी
बारिश की वजह से चेन्नई के कुछ अस्पतालों में भी पानी घुस गया है. इसके अलावा अस्पतालों के आस-पास पानी भर जाने के कारण भी मरीजों और रिश्तेदारों की परेशानी बढ़ गई है. चेन्नई के रिहायशी इलाकों में रेस्क्यू की नावे और गाड़ियां भेजी जा रही हैं. शहर में इन्फोसिस के दफ्तर में भी बाढ़ ने कहर बरपाया है. इन्फोसिस समेत कई आईटी कंपनियों के दफ्तर बंद हो गए हैं.
स्कूल में फंसे हैं 100 छात्र
चेन्नई के डॉ. एमजीआर स्कूल में भी करीब 100 छात्रों के फंसे होने की खबर है. अचानक आई बाढ़ से वहां पहली मंजिल तक पानी पहुंच गया है. एनडीआरएफ की 15 टीमें तमिलनाडु में रेस्क्यू के काम में जुटी हुई हैं. ओडिशा से भी 3 टीमें चेन्नई के लिए भेजी गई हैं. विशाखापत्तनम से आईएनएस एरावत को चेन्नई के लिए रवाना किया गया है. इसके बुधवार रात या गुरुवार सुबह तक पहुंचने की उम्मीद है. एरावत जेमिनी बोट, एक्सपर्ट टीम और राशन लेकर जा रहा है.
NDRF teams leave for Tamil Nadu from Delhi with relief material. #ChennaiFloods pic.twitter.com/WkrDzWkr4S
— ANI (@ANI_news) December 2, 2015
प्रधानमंत्री ने की बैठक
चेन्नई के हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज और वेंकैया नायडू के साथ बैठक की है. इसमें बारिश से बिगड़े हालात पर चर्चा हुई. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि पीएम ने मुख्यमंत्री जयललिता से बात की है और केंद्र की ओर से पूरी मदद का भरोसा दिया. केंद्र की एक टीम जल्द ही चेन्नई का दौरा करेगी. संसद में बुधवार शाम को भी राजनाथ सिंह, मनोहर पर्रिकर और निर्मला सीतारमण बाढ़ राहत को लेकर बैठक कर रहे हैं.
NDRF teams leave for Tamil Nadu from Delhi with relief material. #ChennaiFloods pic.twitter.com/y243NWLdOy
— ANI (@ANI_news) December 2, 2015
एयरफोर्स और नौसेना की टीमें रवाना
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बताया कि एयरफोर्स और नौसेना की टीमें पहले से ही लोगों को सुरक्षित निकालने में जुटी हुई हैं, वहीं दो और कंपनियों को रवाना कर दिया गया है. चेन्नई में मुख्यमंत्री जयललिता ने भी उच्च अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक की है. सीएम के निर्देश पर मंत्रियों ने कई प्रभावित इलाकों का दौरा किया है. बताया जाता है इस दौरान लोगों ने राहत कार्य तेज करने की मांग रखी.
बुजुर्गों और बच्चों की बढ़ी परेशानी
बाढ़ के पानी से बच्चों और बुजुर्गों पर आफत बरसी है. बुजुर्गों को चारपाई के सहारे बाढ़ से बचाने की कोशिश की जा रही है तो लोग बच्चों को कंधे पर ले जा रहे हैं. बाढ़ से चेन्नई में हाईवे ठप है. सैकड़ों गाड़ियां और हजारों लोग हाईवे पर फंसे हुए हैं. दर्जनों गाड़ियां बारिश के पानी में डूब गई हैं. भारी अफरा-तफरी के बीच जेसीबी मशीन के जरिए भी कई महिलाओं का रेस्क्यू किया गया है.
आंध्र में बारिश का सितम
दूसरी ओर, आंध्र प्रदेश में भी लगातार बारिश हो रही है. वहां प्रकाशम जिले के कई इलाकों पानी भर गया है. चित्तूर में भारी बारिश से खूब तबाही हुई है, वहीं प्रशासन राहत में जुटा हुआ है. आंध्र के नेल्लोर में भी बारिश से बुरे हालात है. तिरुपति में भारतीय वायुसेना के दो हेलिकॉप्टर लगाए गए हैं.