scorecardresearch
 

J-K में भारी बर्फबारी की चेतावनी, दिल्ली में 12 के बाद होगी कड़ाके की ठंड

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के तमाम इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. मौसम विभाग के मुताबिक, यह बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण आया है.

Advertisement
X
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण बदला मौसम
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण बदला मौसम

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के तमाम इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. मौसम विभाग के मुताबिक, यह बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण आया है, जो जम्मू-कश्मीर में दस्तक दे चुका है. इस वजह से जम्मू-कश्मीर के तमाम इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो चुका है.

मंगलवार देर शाम से ही दिल्ली और उत्तर भारत में ठंड थोड़ी बढ़ गई है, वहीं मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के लिए 10 और 11 तारीख को भारी बर्फबारी होने की चेतावनी जारी की है. जानकार बताते हैं कि मौजूदा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बहुत धीमी गति से आगे बढ़ रहा है, लिहाजा इसका प्रभाव हिमाचल प्रदेश में देखा जाएगा. उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम में बदलाव देखा जाएगा.

मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन गया है, जिसकी वजह से पंजाब, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर के तमाम इलाकों में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है. पंजाब और हरियाणा के तमाम इलाकों में मौसम विभाग ने हल्की बारिश की संभावना जताई है.

Advertisement

दो-तीन दिनों में गिरेगा तापमान
मौसम विभाग के डायरेक्टर आर विशेन कहते हैं, 'इस बार जाड़ों के सीजन में उत्तर भारत के तमाम इलीकों में तापमान सामान्य से ऊपर रहे हैं. इस समय भी दिल्ली-एनसीआर समेत कई जगहों पर तापमान सामान्य से दो-तीन डिग्री सेल्सियस ऊपर बने हुए है.' बताया जाता है कि आने वाले दिनों में इस स्थिति में बदलाव देखा जाएगा. दिन के तापमान में अगले दो-तीन दिनों में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी.

12 दिसंबर के बाद कड़ाके की ठंड
दूसरी ओर, 11 तारीख के बाद जब यह डिस्टर्बेंस आगे निकल जाएगा तो पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में हवा की दशा और दिशा बदलेगी. उत्तर दिशा से चल रही हवाओं की वजह से 12 तारीख के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत कई मैदानी इलाकों में पारा लुढ़ककर 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाएगा. यानी कड़ाके की ठंड का सिलसिला 12 दिसंबर से तमाम मैदानी इलाकों में देखा जाएगा.

Advertisement
Advertisement