scorecardresearch
 

आईएमएफ ने दी वैश्विक मंदी बढ़ने की चेतावनी

अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के हालात और खराब होने के संकेत हैं. आईएमएफ के प्रबंध निदेशक डोमिनीक स्ट्रास कान ने बताया कि मुद्रा कोष की अगली रिपोर्ट भी सकारात्मक नहीं होगी.

Advertisement
X

अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के हालात और खराब होने के संकेत हैं. आईएमएफ के प्रबंध निदेशक डोमिनीक स्ट्रास कान ने बताया कि मुद्रा कोष की अगली रिपोर्ट भी सकारात्मक नहीं होगी.

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था मुद्रा कोष के अनुमान से अधिक धीमी हो रही है. इसका असर मध्य और पूर्वी यूरोप पर साफ दिखाई देने लगा है. उन्होंने बताया कि वैश्विक मंदी के संबंध में अगले कुछ दिनों में मुद्रा कोष का अनुमान जारी होगा जिसमें सकारात्मक संकेत नहीं होंगे. नवंबर में विश्व मुद्रा कोष ने वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकासदर के अनुमान को संशोधित करते हुए 2.2 प्रतिशत घोषित किया था.

Advertisement
Advertisement