scorecardresearch
 

मंदी से जूझ रहे देशों को आपातकालीन कर्ज देगा आईएमएफ

अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएएमएफ) ने मौजूदा वित्तीय संकट के कारण नकदी की कमी से जूझ रहे देशों को आपातकालीन कर्ज देने की नई योजना को बुधवार को मंजूरी दे दी.

Advertisement
X
आईएमएफ
आईएमएफ

अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएएमएफ) ने मौजूदा वित्तीय संकट के कारण नकदी की कमी से जूझ रहे देशों को आपातकालीन कर्ज देने की नई योजना को बुधवार को मंजूरी दे दी. आईएमएफ के प्रबंध निदेशक डोमिनिक स्‍ट्रॉस काह्न ने बताया कि जिन देशों का अच्‍छी आर्थिक नीतियों का रिकॉर्ड रहा है वे देश बिना किसी पूर्व शर्त के तीन महीने के लिए कर्ज ले सकते हैं.

आईएमएफ अब तक कुछ विशेष शर्तों जैसे उद्योगों के निजीकरण और सब्सिडी में कटौती की नीति स्‍वीकार करने के बाद ही कर्ज देता था. काह्न ने कहा कि खराब अर्थव्‍यवस्‍था वाले देशों जैसे आर्जेंटीना को इस प्रकार का कर्ज नहीं दिया जाएगा. उन्‍होंने कहा कि आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड द्वारा स्‍वीकृत इस कर्ज सुविधा का लाभ उठाने में कई देशों ने रुचि दिखाई है.

Advertisement
Advertisement