जमीन पर कब्जा करने के आरोपों का सामना कर रहे कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति दिनाकरन पर महाभियोग चलाने को लेकर 76 राज्यसभा सांसदों ने सभापति को पत्र लिखा है.
न्यायमूर्ति दिनाकरन पर आरोप है कि उन्होंने तमिलनाडु के तिरूवल्लूर जिले में काफी जमीन इकट्ठा की है. उच्चतम न्यायालय के चयन मंडल ने इससे पहले तिरूवल्लूर के जिला कलेक्टर की रिपोर्ट पर विचार किया था जिसमें संभवत: यह कहा गया था कि तिरूत्तानी ताल्लुक के कावेरीराजापुरम में ही न्यायाधीश द्वारा कब्जा की गयी जमीन लगभग 500 एकड़ है.