scorecardresearch
 

इंफाल: पुलिस-छात्रों की झड़प में एक की मौत, कर्फ्यू लगा

मणिपुर की राजधानी इंफाल में बुधवार को एक प्रदर्शन के दौरान पुलिस और छात्रों में झड़प हो गई. इस दौरान एक छात्र की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं. घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, वहीं इलाके में तनाव के बाद कर्फ्यू लागू है.

Advertisement
X
प्रदर्शनकारियों को खदेड़ती पुलिस
प्रदर्शनकारियों को खदेड़ती पुलिस

मणिपुर की राजधानी इंफाल में बुधवार को एक प्रदर्शन के दौरान पुलिस और छात्रों में झड़प हो गई. इस दौरान एक छात्र की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं. घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, वहीं इलाके में तनाव के बाद कर्फ्यू लागू है.

Advertisement


बड़ी संख्या में छात्रों का दल राज्य में इनर लाइन परमिट सिस्टम की मांग कर रहा है. इस दौरान प्रदर्शन पर काबू करने आई पुलिस और छात्रों में शुरुआत धक्का-मुक्की झड़प में तब्दील हो गई. जिला प्रशासन ने इलाके में तनाव के महौल को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया है.

क्या है इनर लाइन परमिट
इनर लाइन परमिट (आईएलपी) भारत सरकार की ओर जारी किया जाने वाल वह दस्तावेज है जो एक सीमित अवधि के लिए एक संरक्षित या प्रतिबंधित क्षेत्र में एक भारतीय नागरिक की यात्रा की अनुमति देता है. यह दस्तावेज सुरक्षित राज्य में प्रवेश करने के लिए उन राज्यों के बाहर से आए भारतीय नागरिकों के लिए अनिवार्य है.

Advertisement
Advertisement