scorecardresearch
 

भारत-आस्ट्रेलिया श्रृंखला क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण: लासन

आस्ट्रेलियाई पूर्व तेज गेंदबाज ज्यौफ लासन का मानना है कि स्पाट फिक्सिंग को देखते हुए क्रिकेट के लिये भारत और आस्ट्रेलिया के बीच आगामी श्रृंखला बहुत महत्वपूर्ण होगी.

Advertisement
X

Advertisement

आस्ट्रेलियाई पूर्व तेज गेंदबाज ज्यौफ लासन का मानना है कि स्पाट फिक्सिंग को देखते हुए क्रिकेट के लिये भारत और आस्ट्रेलिया के बीच आगामी श्रृंखला बहुत महत्वपूर्ण होगी.

लासन ने पत्रकारों से कहा, ‘आस्ट्रेलिया-भारत श्रृंखला बहुत महत्वपूर्ण है. आस्ट्रेलिया के लोगों की एशेज पर निगाह है. एशेज से पहले एक अच्छी और कड़ी श्रृंखला से लोगों का इस खेल में भरोसा लौट आएगा. जो बीत गया उसके बजाय हमें अब वर्तमान क्रिकेट के बारे में सोचना होगा.’

पाकिस्तान के पूर्व कोच ने कहा, ‘यदि खिलाड़ी अच्छी क्रिकेट खेलते हैं और लोग अच्छी क्रिकेट देखते हैं तो वे भूल जाएंगे कि पहले क्या हुआ था. लोग चाहते हैं कि उनके नायक अच्छा खेलें. इस (विवाद) में कोई नायक नहीं है.’

Advertisement
Advertisement