भारतीय रिजर्व बैंक ने उपयोग की सुविधा बढ़ाने और सोशल मीडिया के जरिए अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए अपनी वेबसाइट में सुधार किया है. यह बात एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताई.
मुख्य महाप्रबंधक अल्पना किलावाला ने मुंबई से फोन पर कहा, 'हमने तीसरी बार सुझावों के आधार पर वेबसाइट में सुधार किया है. प्रौद्योगिकी के साथ तालमेल बिठाने के लिए सुधार किया जाता है.
उन्होंने कहा कि नई वेबसाइट में सूचनाओं का पहले से ज्यादा वर्गीकरण किया गया है. इस नई वेबसाइट में सर्च सुविधा अधिक सक्षम है. उन्होंने यह भी कहा कि आरबीआई विभिन्न घोषणाओं की संक्षिप्त सूचनाएं ट्विटर पर भेजेगा और प्रेस विज्ञप्तियों, वरिष्ठ अधिकारियों के साक्षात्कारों को यूट्यूब पर डालेगा.
उन्होंने कहा कि वेबसाइट के नवीनीकरण में छह महीने का समय लगा और हमारी साइट का आकार 60-70 जीबी है.
-इनपुट IANS