20 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान खान अपने आप को एक कामयाब राजनेता के तौर पर साबित करने में जी जान से लगे हुए हैं. 1996 में इमरान ने अपनी पार्टी तेहरीक-ए-इंसाफ़ लॉन्च की. पिछले कुछ दिनों में वो पाकिस्तान की राजनीति के एक अहम खिलाड़ी के तौर पर सामने आए हैं, जिसकी सबसे बड़ी मिसाल है पाकिस्तान के उत्तरी-पश्चिमी क्षेत्र में एक्टिव पॉलिटिक्स को पहुंचाने की उनकी पहल, जहां अब तक सिर्फ़ आदिवासी रीति-रिवाज ही हावी थे.