दिग्गज भारतीय खिलाड़ी और कप्तान रहे सुनील गावस्कर ने कई साल पहले ही इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने को लेकर भविष्यवाणी की थी. भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे मैच की कमेंट्री के दौरान उन्होंने कहा था कि इमरान खान देश के अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं.
दरअसल, कमेंट्री बॉक्स में गावस्कर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रमीज राजा के साथ थे. इस दौरान दोनों के बीच इमरान को लेकर बातचीत शुरू हुई और रमीज राजा ने इमरान का मजाक बनाया. तभी गावस्कर ने उन्हें कहा कि सर्तक रहिए रैंबो, जिसका मजाक आप टीवी पर बना रहे हैं वो आगे चलकर पाकिस्तान का प्रधानमंत्री भी बन सकता है.
Sunil Gavaskar called it on television during commentary "Imran could be the next Prime Minister of Pakistan" pic.twitter.com/Jih0c3GHeD
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) July 26, 2018
गावस्कर का यह कथन आज सच होने जा रहा है. उन्होंने यह टिप्पणी भारत और बांग्लादेश के बीच 2012 में हुए एशिया कप के वनडे मैच के दौरान की थी.
पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. हालांकि, मतगणना की रफ्तार धीमी होने के कारण चुनाव परिणाम पूर्ण रूप से साफ नहीं हो पाया है.
पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने नेशनल असेंबली की 270 में से 250 सीटों के लिए नतीजे आने शुरू हो गए हैं. इसमें पीटीआई 109 सीटों के साथ सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी है. पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) के अनुसार अभी तक की गिनती में पीटीआई के मुख्य प्रतिद्वंद्वी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग - नवाज (पीएमएल - एन) को 62 सीटें और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को 42 सीटें मिली हैं. निर्दलीय प्रत्याशियों ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की है.
दक्षिणपंथी धार्मिक दलों मसलन जमात - ए - इस्लामी और जमियत उलेमा - ए - इस्लाम फजल के गठबंधन मुत्तहिदा मजलिस - ए - अमाल - पाकिस्तान (एमएमएपी) ने 11 सीटों पर जीत हासिल की है. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री परवेज इलाही की पाकिस्तान मुस्लिम लीग को 5 सीटें मिली हैं.
ईसीपी के नतीजों के अनुसार, कराची के मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएमपी) पाकिस्तान को सबसे कम सीटें मिली है. उसे कराची में 20 में से महज चार सीटों पर जीत मिली है. नेशनल असेंबली और चार प्रांतीय विधानसभा चुनावों के लिए मतदान बुधवार को हुआ था.