scorecardresearch
 

रॉबर्ट वाड्रा की कंपनियों को 3 साल में 600 फीसदी मुनाफा!

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की तीन कंपनियों ने तीन साल में 600 फीसदी का मुनाफा कमाया. राजस्थान में रियल एस्टेट में निवेश करके वाड्रा की कंपनियों ने यह हैरतअंगेज मुनाफा कमाया.

Advertisement
X
Robert Vadra
Robert Vadra

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की तीन कंपनियों ने तीन साल में 600 फीसदी का मुनाफा कमाया. राजस्थान में रियल एस्टेट में निवेश करके वाड्रा की कंपनियों ने यह हैरतअंगेज मुनाफा कमाया.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' ने यह दावा किया है. अखबार के जुटाए दस्तावेजों के मुताबिक, 2009-10 में वाड्रा ने जो जमीनें खरीदीं, उन्हें 2012 में तीन से सात गुना ज्यादा दाम पर बेच दिया. लेकिन जब खरीदने की बारी आई तो उन्हें 2012 में भी तीन साल पुराने दाम पर जमीनें मिल गईं. जब वाड्रा ने की पत्रकार से बदसलूकी

2009 से 2013 के बीच वाड्रा की स्काई लाइट रिएल्टी, स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी और ब्लू ब्रीज ट्रेडिंग ने बीकानेर की कोलायत तहसील में कुल 58 जमीन सौदे किए.

इन जमीन सौदों के विस्तार में जाएं, तो पता चलता है कि वाड्रा की कंपनियों ने 2009-10 में 197 हेक्टेयर जमीन 44 हजार से 1 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर के भाव से खरीदी. लगभग यह सारी जमीन 2012 में 2.47 लाख से 7.4 लाख प्रति हेक्टेयर के भाव से बेच दी गई.

Advertisement

दो महीने के भीतर ही वाड्रा की कंपनियों ने दोबारा 214 हेक्टेयर जमीन 80 हजार से 1.21 लाख प्रति हेक्टेयर के भाव से खरीदी.

Advertisement
Advertisement