scorecardresearch
 

‘स्विस बैंक खातों में भारतीयों जैसे सुनाई पड़ने वाले नाम’

आजतक  के सहयोगी चैनल हेडलांइस टुडे ने दावा किया कि एक पूर्व स्विस बैंकर द्वारा विकीलीक्स के संस्थापक जुलियान असांजे को सौंपे गए स्विस बैंक खातों में ऐसे नाम शामिल हैं जो सुनने में भारतीय जैसे लगते हैं.

Advertisement
X

Advertisement

आजतक  के सहयोगी चैनल हेडलांइस टुडे ने दावा किया कि एक पूर्व स्विस बैंकर द्वारा विकीलीक्स के संस्थापक जुलियान असांजे को सौंपे गए स्विस बैंक खातों में ऐसे नाम शामिल हैं जो सुनने में भारतीय जैसे लगते हैं.

हेडलाइन्स टुडे चैनल ने एक सूची दिखाई जिसमें जूलियस बाएर बैंक एंड ट्रस्ट लिमिटेड में कथित तौर पर गोपनीय खाताधारकों के नाम हैं. यह सूची बैंक के एक पूर्व कर्मचारी रुडोल्फ एल्मर द्वारा असांजे को सौंपी गई है.

चैनल ने यह सूची दिखाई जिसमें कथित तौर पर भारतीयों जैसे सुनाई पड़ने वाले नाम हैं. हालांकि चैनल ने स्पष्ट किया कि वह स्वतंत्र तौर पर खाताधारकों की पहचान का पता नहीं लगा सका.

Advertisement
Advertisement