scorecardresearch
 

टूटी सड़क ठीक करने के लिए युवक ने सड़क पर उतारा मगरमच्छ

बंगलुरु में सड़क की खस्ता हालत और ब्रूहत बैंगलोर महानगर पालिके (बीबीएमपी) की लापरवाही से निपटने के लिए एक आर्टिस्ट ने अनोखा रास्ता अपनाया.

Advertisement
X
सड़क के बीच बनाया मगरमच्छ
सड़क के बीच बनाया मगरमच्छ

बंगलुरु में सड़क की खस्ता हालत और ब्रूहत बैंगलोर महानगर पालिके (बीबीएमपी) की लापरवाही से निपटने के लिए एक आर्टिस्ट ने अनोखा रास्ता अपनाया.

Advertisement

सुलथनपलया मेन रोड में गुरुवार को गाड़ी चलाने वाले और आसपास रहने वाले लोग सड़क के बीचोबीच एक मगरमच्छ को देखकर डर गए, लेकिन जल्द ही उन्हें पता चला कि ये जिंदा मगरमच्छ नहीं बल्क‍ि एक आर्टिस्ट का विरोध जताने का तरीका है.

दरअसल, टूटी-फूटी सड़कें, सड़क पर गड्ढे और टूटी पाइपलाइन की ओर बीबीएमपी का ध्यान ही नहीं जाता है. लोगों की तमाम शिकायतों के बाद भी यहां मरम्मत का काम नहीं होता. ऐसे में विजुअल आर्टिस्ट बादल ननजुन्दास्वामी ने सड़क के बीच 12 फीट गड्ढे में एक 20 किलो का मगरमच्छ रखा. यही नहीं, गड्ढे में जमा पानी को उसने हरे रंग से रंग दिया. इससे आने-जाने वाले लोग इसे देखकर दंग रह गए, कई तो डर भी गए.

दरअसल, एक पानी की पाइपलाइन कई महीनों पहले यहां टूट गई थी. लगातार इसके ऊपर से चलने वाली गाड़ियों के कारण यहां बड़ा गड्ढ़ा बन गया और वहां पानी भरा रहने लगा. लोगों की शिकायतों पर भी बीबीएमपी ने कोई ध्यान नहीं दिया और इसकी मरम्मत भी नहीं करवाई.

Advertisement

बादल ने कहा, 'यहां का हाल कई महीनों से ऐसा ही है. इस गड्ढ़े के कारण लंबा जाम लगा रहता है. सिर्फ यही नहीं, पूरे शहर में सड़कों का यही हाल है, लेकिन लोगों की शिकायतें अनसुनी होती रहती है. मुझे उम्मीद है कि मेरे इस प्रयास के बाद बीबीएमपी का ध्यान अब इसपर पड़े.'

आपको बता दें कि बादल ने एक सप्ताह पहले अपने खर्चे पर फाइबर का मगरमच्छ बनाया. इसके लिए उसने 6 हजार रुपये खर्च किए. ऐसा नहीं है कि बादल ने ये पहली बार किया है. पिछले साल भी बादल ने एक खुले गड्ढ़े पर यमराज का मुंह बनाया था, जिससे अथॉरिटी तक संदेश जाए कि ये मौत का गड्ढ़ा है और इसे जल्दी ठीक किया जाए.

Advertisement
Advertisement