गया जिले के एक सरकारी स्कूल में सरकारी पोषण स्कीम के तहत बच्चों को खिलाई जा रही थी सेल्फॉस नाम की गोली. मकसद था कि बच्चों का स्वास्थ बेहतर हो. मगर दवाई घटिया क्वालिटी की थी और इसे खाकर एक बच्चा मर गया और कई बीमार पड़ गए.इस मामले में और जानकारी जुटाई जा रही है.
मिड डे मील मर्डर के पीछे लालू की पार्टी के लोग!
उससे पहले मधुबनी में खराब मिड डे मील के चलते 50 बच्चों के बेहोश होने की खबर आई है. मंगलवार को भी सारण जिले में जहरीले मिड डे मील को खाकर 22 बच्चे मर गए और दर्जनों बीमार हो गए.
नीतीश के मंत्री बोले, मौत के लिए मीना कुमारी जिम्मेदार