बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी अब तक सिर्फ सियासत के मैदान में आमने सामने थे, मगर अब राखी के दंगल में भी उनका मुकाबला शुरू हो गया है. बिहार में इस साल रक्षा बंधन पर नीतीश और मोदी राखी जमकर बिक रही हैं. इन दोनों की शक्लों वाली राखी को लेकर राजनैतिक कयासबाजी भी जारी है.
बिहार की राजधानी पटना में राखियों का थोक काम मच्छरहट्टा बाजार में होता है. वहां के व्यापारी बताते हैं कि इस साल राखी के दाम में 15 से 20 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसमें नीतीश और मोदी के तस्वीर वाली राखियों की डिमांड सबसे ज्यादा आ रही है.
राखी के थोक कारोबारी आशुतोष केसरी ने बताया कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी राखी बाजार में तैयारी की गई है. राखी कारोबारी सत्य नारायण ने बताया कि फैंसी राखी बाजार में नीतीश और मोदी के अलावा राहुल गांधी, अन्ना हजारे और कई क्रिकेट खिलाड़ियों के चेहरों वाली राखी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.
व्यापारियों ने बातया कि सबसे ज्यादा डिमांड नरेंद्र मोदी के चित्र वाली राखी की है. नीतीश की नीतीश की राखी भी मोदी के चित्र वाले राखी को अच्छी टक्कर दे रही है. उन्होंने बताया कि दोनों चर्चित नेताओं के नामों वाली राखी की कीमत खुदरा बाजार में 20 से 80 रुपये प्रति राखी बिक रही है. राहुल गांधी वाले चित्र की राखी की भी मांग कहीं कहीं है.