चंडीगढ़ में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि बीते 60 सालों में देश में कोई काम नहीं हुआ, लेकिन 60 साल का काम हम 7 साल में करेंगे.
मोदी ने कहा कि जनता के हर सपने को सरकार ने अपना सपना बनाया है. केंद्र सरकार की हर योजना गरीबों की भलाई के लिए होगी. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में हाउसिंग स्कीम के जरिए गरीबों को घर दिए गए हैं. गरीबों को मकान देने में सरकार को जनता का सहयोग चाहिए. मेरी सरकार गरीबों के लिए समर्पित है.
प्रधानमंत्री ने कहा , 'पिछली सरकारों ने वन रैंक वन पेंशन के बारे में कभी विचार भी नहीं किया, लेकिन हमारी सरकार ने आते ही इस मुद्दे पर काम किया.'
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि 40 लोग देश के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं. अहंकार के कारण संसद नहीं चलने देते, लेकिन वो ये नहीं जानते कि लोकसभा से आगे जनसभा है.