लोकसभा चुनाव से पहले राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा और आरोप लगाया कि 'चौकीदार चोर है'. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोशल मीडिया से लेकर तमाम सभाओं में 'चौकीदार चोर है' कहते दिखे, जिसके बाद में पीएम मोदी समेत तमाम बीजेपी नेताओं से सोशल मीडिया पर अपने नाम के साथ चौकीदार जोड़ दिया. यानी इस बार की चुनावी लड़ाई सोशल मीडिया पर भी जमकर लड़ी गई और सोशल मीडिया ने भी चुनाव में बड़ी भूमिका निभाई.
इस बीच Lokniti-CSDS का एक ताजा सर्वे समाने आया है. जिसमें सोशल मीडिया को लेकर कई चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे लोग भरे पड़े हैं जो मानते हैं कि भारत एक हिन्दू राष्ट्र है. सर्वे में फेसबुक, व्हाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम यूजर्स को शामिल किया है. सर्वे में 5 साल के आंकड़े को दिखाने की कोशिश की गई है.
सर्वे के आंकड़ों को मानें तो कभी-कभार सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले अधिकतर लोग भारत की पहचान हिन्दू राष्ट्र से जोड़कर देखते हैं. सर्वे में ओकेजनल, वीकली, और रोजाना सोशल मीडिया से जुड़े लोगों की राय ली गई है. इसके अलावा जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करते, उनकी भी राय ली गई.
हम सब जानते हैं कि भारत एक धर्म निरपेक्ष देश है. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स बड़े पैमाने इस हटकर राय रखते हैं. सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहने वाले 19 फीसदी लोग मानते हैं कि भारत केवल हिंदुओं का है. जबकि सोशल मीडिया इस्तेमाल नहीं करने वाले 17 फीसदी लोग ऐसी सोच रखते हैं.
वहीं सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहने वाले 75 फीसद यूजर्स मानते हैं कि भारत में सभी धर्म एक समान है. वहीं सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करने वाले 73 लोग इस बात को मानते हैं. ये दोनों आंकड़े आपको हैरान कर रहा होगा. लेकिन सोशल मीडिया को लेकर पिछले 5 साल में किए गए सर्वे के ये नतीजे हैं.
सर्वे के दौरान सोशल मीडिया यूजर्स से कई तरह के सवाल पूछे गए. आंकड़ों को देखें तो सभी कैटेगरी में करीब तीन-चौथाई लोग मानते हैं कि भारत में सभी धर्म एक समान है, यानी इस देश के लिए सभी धर्म बराबर है, किसी एक धर्म से जोड़कर देश नहीं देखा जा सकता. केवल 14 से 17 फीसदी लोग मानते हैं कि भारत केवल हिन्दुओं का है. वहीं सोशल मीडिया इस्तेमाल नहीं करने वालों की तुलना में सोशल मीडिया यूजर्स ज्यादा मानते हैं कि देश का मुस्लिम भी राष्ट्रवादी है.