इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र से बीजेपी के लिए अच्छी खबर आ सकती है. एक निजी न्यूज चैनल के चुनावी सर्वे में दावा किया गया है कि अगर आज चुनाव होते हैं तो महाराष्ट्र की 288 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरेगी. हालांकि, सरकार बनाने के लिए उसे गठबंधन के साथियों की जरूरत पड़ेगी.
सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 122 सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी की पुरानी साथी शिवसेना को 82 सीटें मिलेंगी. आरपीआई और स्वाभिमानी पक्ष के खाते में 3-3 सीटें जाएंगी. यह गठबंधन कुल 210 सीटें जीतेगा. वहीं, कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को कुल 55 सीटें मिलने का अनुमान है. एमएनएस के खाते में 10 और अन्य को 13 सीटें मिलने का अनुमान है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन पिछले 15 साल से सत्ता में है. 2009 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 82, एनसीपी ने 62, बीजेपी ने 46 और शिवसेना ने 45 सीटें जीती थीं.
इस सर्वे में यह भी दावा किया गया है कि अगर महायुति गठबंधन टूट जाता है तो बीजेपी 112 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. शिवसेना को 62 सीटे मिलेंगी. इस परिस्थिति में एनसीपी को 38 और कांग्रेस को 45 सीटें मिलने का अनुमान है. एमएनएस को 11 और अन्य को 19 सीटों से ही संतोष करना पड़ेगा.