scorecardresearch
 

जयललिता शेरनी हैं, अपनी जवानी के दिनों में मुझे उनसे प्यार हो गया था: मार्कंडेय काटजू

कई दिनों से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती जयललि‍ता के बारे में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने किया चौंकाने वाला खुलासा.

Advertisement
X
जयललिता अौर  मार्कंडेय काटजू
जयललिता अौर मार्कंडेय काटजू

Advertisement

यूं तो सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन जस्टिस मार्कंडेय काटजू को आपने गंभीर बयानबाजी करते ही देखा होगा. लेकिन वो कहते हैं ना इंसान चाहे कितना भी गंभीर शख्सि‍यत का हो कहीं भी उसके प्यार का जिक्र आए वो खुद को अपने दिल की बात कहे बिना रोक नहीं पाता. कुछ ऐसा ही हाली ही में पूर्व चेयरमैन जस्टिस मार्कंडेय काटजू के साथ हुआ. जैसे ही जयललिता के बारे में उनसे सवाल किया गया तो आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि उन्होंने अपने और जयललिता के बारे में क्या कहा?

नासाज चल रहीं जयललिता की तबीयत के बारे में मार्कंडेय काटजू ने कहा , 'जयललि‍ता जल्द ठीक हो जाएंगी, वह एक शेरनी हैं और उनके विरोधी लंगूर हैं.' उन्होंने इस बयान के बाद खुलासा किया कि जवानी के दिनों में वह जयललि‍ता से प्यार कि‍या करते थे लेकिन उन्होंने कभी अपने प्यार का इजहार नहीं किया. काटजू ने कहा कि जयललि‍ता को तो इसकी कोई जानकारी भी नहीं थी.

Advertisement

इसमें कोई दो राय नहीं कि जयललिता की फिल्मों और राजनीतिक समझ के सैंकड़ों दीवाने रहे और हैं लेकिन अब तक जयललि‍ता के अफेयर या यूं कहें की लव लाइफ वाले एंगल में सिर्फ एमजीआर का नाम ही सामने आया. अब यह किसे मालूम था कि जयललि‍ता को एकतरफा प्यार करने वालों में काटजू जैसे दिग्गज भी शामिल हैं.

फिलहाल कई दिनों से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती जयललि‍ता के स्वास्थ में जल्द सुधार आए हम भी काटजू की तरह यही प्रार्थना करेंगे, ताकि जय‍ललिता जब स्वस्थ हो तों उन्हें भी पता चले कि मार्कंडेय काटजू उनके कितने बड़े दीवाने हैं.

Advertisement
Advertisement