scorecardresearch
 

जेटली बोले- EPF पर टैक्स से पेंशन स्कीम को बढ़ावा मिलेगा

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट पेश करने के बाद बुधवार को भारत व्यापार और उद्योग संघ के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. EPF निकालने पर लगने वाले टैक्स के बारे में उन्होंने कहा कि संसद में चर्चा के बाद ही इसपर सरकार इस पर कोई टिप्पणी कर पाएगी.

Advertisement
X
वित्त मंत्री अरुण जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली

Advertisement

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट पेश करने के बाद बुधवार को भारत व्यापार और उद्योग संघ के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. EPF निकालने पर लगने वाले टैक्स के बारे में उन्होंने कहा कि संसद में चर्चा के बाद ही इस पर सरकार इस पर कोई टिप्पणी कर पाएगी.

EPF टैक्स पर चर्चा के बाद करेंगे बात
EPF निकासी पर टैक्स के मुद्दे पर जेटली ने कहा कि वो संसद में चर्चा के बाद इस पर सरकार का रुख साफ करेंगे. वित्त मंत्री अरुण जेटली के सोमवार को संसद में EPF और NPS की निकासी में आंशिक टैक्स वसूलने की बात के बाद मंगलवार को सरकार के राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने साफ कर दिया था कि PPF निकासी को टैक्स से पूरी तरह अलग रखा गया है. जबकि 15,000 हजार महीना सैलरी वालों तक के EPF खाते की निकासी पर छूट रहेगी. वित्त मंत्री ने कहा कि जहां तक EPFO का सवाल है तो सरकार का मकसद राजस्व बढ़ाना नहीं है.

Advertisement

बच्चों का खेल नहीं बजट: जेटली
जेटली ने कहा कि बजट उस नीति की दिशा को दर्शाता है, जिस तरह सरकार बढ़ रही है. बजट को लेकर मध्यम वर्ग काफी नाराज नजर आ रहा है और विपक्षी पार्टियों ने कहा है कि ये आम लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है. जेटली ने कहा कि बजट तैयार करना वित्त मंत्री के एक मुश्किल काम होता है और टिप्पणी करने वालों के लिए आसान का होता है.

Advertisement
Advertisement