scorecardresearch
 

छात्र खुदकुशी केस: रोहित के सुसाइड नोट का एक पैरा कटा मिला

हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला का सुसाइड नोट एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल इसका एक पैरा कटा हुआ मिला है. इसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement
X
रोहित वेमुला
रोहित वेमुला

Advertisement

हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला के सुसाइड नोट में एक पैरा कटा मिला है. इसके बाद इस पर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि पुलिस तफ्तीश कर रही है कि कहीं इसके साथ छेड़छाड़ तो नहीं की गई. फिलहाल इसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

काटकर साइन भी किया
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि बहुत संभव है रोहित ने ही इस पैराग्राफ को काटा हो. हालांकि काटने के बाद ब्रैकेट में एक लाइन लिखी है- 'मैं खुद अपना लिखा मिटा रहा हूं.' इसके बाद रोहित के सिग्नेचर भी हैं. यह नोट रविवार को हॉस्टल में रोहित के कमरे से मिला था.

जांच के बिंदू ये

  • पता लगाया जा रहा है कि ब्रैकेट में लिखी लाइन रोहित ने ही लिखी है या किसी और ने.
  • सुसाइड नोट पर ओवरराइटिंग की भी जांच की जा रही है. इसका मिलान रोहित की राइटिंग से होगा. 
  • मौत और शव रिकवर करने में छह घंटे क्यों लगे, इसका जवाब भी नहीं मिल पाया है.

केंद्रीय मंत्री हैं आरोपी
मामले में केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय पर रोहित को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप है. उनकी चिट्ठी के बाद मानव संसाधन मंत्रालय ने भी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को चार चिट्ठियां लिखी थीं. कहा जा रहा है कि रोहित को हॉस्टल से निकालने के लिए इन सभी का दबाव था. इन चिट्ठियों में राष्ट्रविरोधी दतिविधियों का हवाला दिया गया था.

Advertisement

पढ़ें रोहित का आखिरी खत.

Advertisement
Advertisement