मोदी सरकार के राज में आम जनता के अच्छे दिन आए या नहीं, यह बहस का मुद्दा है. लेकिन ऐसा लगता है कि तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव के राज में सूबे के वरिष्ठ नौकरशाहों के अच्छे दिन तो आ गए. तेलंगाना राज्य पांच करोड़ की कीमत की एसयूवी कारें खरीदने की तैयारी में है, जिसे राज्य के 10 जिलों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को बांटा जाएगा. तेलंगाना विधायकों को हर महीने 3 लाख सैलरी!
खबर है कि आने वाले कुछ हफ्तों में राज्य सरकार 21 टोयोटा फॉर्चूनर कार खरीदेगी जिसे सभी कलेक्टरों और ज्वाइंट कलेक्टरों में बांटा जाएगा. वैसे कारों की खरीददारी का ऐलान मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने पिछले साल दिसंबर में ही कर दिया था. अब नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ इसके लिए फंड भी जारी कर दिए गए हैं. वास्तु सलाहकार के भरोसे तेलंगाना सरकार
आपको बता दें कि पिछले साल सूबे के मुख्यमंत्री केसीआर ने हैदराबाद और सायबराबाद के पुलिसकर्मियों को हाईटैक गाड़ी मुहैया कराने की योजना की शुरुआत की थी. उस वक्त पुलिस पेट्रोलिंग के 100 इनोवा कार और 300 मोटर बाइक खरीदे गए थे. आने वाले समय में पूरे राज्य पुलिस के आधुनिकीकरण पर ऐसे ही खर्च किए जाएंगे.