दिल्ली से सटे ग़ाज़ियाबाद में होली खेलने के नाम पर एक युवक ने दूसरे पर तेज़ाब उड़ेल दिया. घटना ग़ाज़ियाबाद के RCD इलाक़े की है.
यहां एक युवक एक हेयर कटिंग सैलून के मालिक के साथ होली खेलने पहुंचा था लेकिन रंग की बजाय उसने जेब से तेज़ाब की शीशी निकाली और सैलून के मालिक पर उड़ेल दी. सैलून मालिक को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.