scorecardresearch
 

बोला होली है....और तेजाब डाल दिया

दिल्ली से सटे ग़ाज़ियाबाद में होली खेलने के नाम पर एक युवक ने दूसरे पर तेज़ाब उड़ेल दिया. घटना ग़ाज़ियाबाद के RCD इलाक़े की है.

Advertisement
X
होली
होली

दिल्ली से सटे ग़ाज़ियाबाद में होली खेलने के नाम पर एक युवक ने दूसरे पर तेज़ाब उड़ेल दिया. घटना ग़ाज़ियाबाद के RCD इलाक़े की है.

Advertisement

यहां एक युवक एक हेयर कटिंग सैलून के मालिक के साथ होली खेलने पहुंचा था लेकिन रंग की बजाय उसने जेब से तेज़ाब की शीशी निकाली और सैलून के मालिक पर उड़ेल दी. सैलून मालिक को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
Advertisement