ब्रिटेन की उर्जा कंपनी बी पी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोनी हेवर्ड मैक्सिको की खाड़ी में हुए तेल रिसाव के बाद चलाये जा रहे अभियान के रोजमर्ररा का प्रबंधन सौंपने की प्रक्रिया में हैं.
बीपी के अध्यक्ष कार्ल.हेनरिक स्वानबर्ग ने आज यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीपी के आपदा प्रबंधन इकाई के प्रमुख के पद पर इस हफ्ते बाब डुडले की नियुक्ति की घोषणा की गयी थी लेकिन जिम्मेदारियों के हस्तांतरण के लिये कोई समयसीमा नहीं रखी गयी.
ब्रिटिश प्रसारक स्काई न्यूज को दिये एक साक्षात्कार में स्वानबर्ग ने कहा कि अमेरिकी नागरिक डडले को हस्तांतरण की प्रक्रिया चल रही है.
अभी तक तेल रिसाव की सफाई के अभियान में प्रमुख चेहरे हेवर्ड से कल अमेरिकी सांसदों ने पूछताछ की थी.