साल भर पहले तक मुंबई की अल्टामाउंट सड़क दूसरी नॉर्मल सड़कों की तरह ही थी. लेकिन भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के यहां अपना आलीशान घर बनाने का फैसले के साथ ही यह दुनिया की 10 सबसे महंगी गली में अपना मुकाम पा चुकी है.
यहां अंबानी के सपनों का महल अंटीलिया बन रहा है. इस आशियाने की लागत करीब 80 अरब बताई गयी है. अंटीलिया की नींव पड़ते ही अल्टामाउंड रोड की जमीन की कीमत भी आसमान छूने लगी. ब्रिटेन की ऑनलाइन न्यूज सविर्स ‘वेल्थ बुलेटिन’ ने एक सर्वे रिपोर्ट प्रकाशित की है. इसके अनुसार अल्टामाउंट गली दुनिया की दसवीं सबसे महंगी गलियों में शुमार बतायी गई है. मुकेश अंबानी के घर की कीमत कम से कम 25000 प्रति स्कवायर मीटर या इससे ज्यादा होने की उम्मीद है.
यह सड़क शुरू से ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक की पसंदीदा है. इसीलिए उन्होंने पिछले साल यहां अपना 27 मंजिला रेजिडेंशियल अपार्टमेंट एंटिलिया बनाना तय किया. इसकी लागत एक अरब डॉलर है. सर्वे में अल्टामाउंट रोड को दसवीं सबसे महंगी स्ट्रीट बताया गया है, जबकि वेस्ट लंदन के केनसिंगटन पैलेस गार्डन को दुनिया की चौथी सबसे महंगी स्ट्रीट का दर्जा दिया गया है. इस सड़क को ‘बिलयनर्स रोड’ के नाम से जाना जाता है. प्रिंसेस डायना यहीं रहा करती थीं. इसके अलावा भारतीय मूल के उद्योगपति लक्ष्मी निवास मित्तल के भी यहां तीन घर यहां हैं. यह स्ट्रीट अल्टामाउंट रोड से तीन गुना महंगी है.
आइए आपको उन गलियों के बारे में बता दें जो इस टॉप टेन के विभिन्न पायदानों पर शुमार हैं.
सबसे पहले बात गली नंबर एक की. वेबसाइट के मुताबिक मोनैको की एवेन्यू प्रिंसेज ग्रेस दुनिया की सबसे मंहगी गली है. इसका नाम हॉलीवुड की एक्ट्रेस और मोनैको की राजकुमारी के नाम पर रखा गया है. इस गली में एक वर्ग मीटर जमीन की कीमत है 79 लाख 80 हज़ार रुपये.
दूसरे नंबर पर आता है हांगकांग का सेवर्न रोड. सेवर्न रोड अपने खास आर्किटेक्ट के लिए मशहूर है. यहां आपको एक वर्ग मीटर के लिए 50 लाख रुपये खर्च करने होंगे.
तीसरे नंबर पर है न्यूयार्क का फिफ्थ एवेन्यू. यहां कीमत का अंतर थोड़ा बढ़ गया है. इस रोड पर एक वर्ग मीटर जमीन की कीमत है तैंतीस लाख रुपये. फिफ्थ एवेन्यू शॉपिंग के लिए मशहूर है.
चौथे नंबर पर है वो गली, जहां रहते हैं स्टील किंग लक्ष्मी निवास मित्तल. इस सड़क का नाम है केनसिंगटन पैलेस गार्डन. इस सड़क पर मित्तल के तीन महल हैं. कभी ब्रिटेन की राजकुमारी डायना के घर के पते पर इसी गली का नाम हुआ करता था. पश्चिम लंदन की इस गली में कई अरबपतियों के आशियाने हैं. केनसिंगटन पैलेस गार्डन चौथे नंबर पर जरूर है लेकिन ये कभी भी तीसरे पायदान पर पहुंच सकता है. यहां एक वर्ग मीटर जमीन की कीमत है 32 लाख रुपये.
पांचवे नंबर पर है पेरिस की एक गली एवेन्यू मौंटेग्ने. इस सड़क पर एक वर्ग मीटर ज़मीन की कीमत है 22 लाख रुपये.
छठे नंबर का जिक्र करना इसलिए जरूरी है क्योंकि मुंबई की तरह ये शहर भी पहली बार टॉप टेन में शामिल हुआ. ये है मास्को का ओस्तोझेंका. यहां एक वर्ग मीटर जमीन की कीमत है 16 लाख पचास हज़ार रुपये.
जाहिर रियल स्टेट की दुनिया में ये एक नया संकेत है. मुंबई और मास्को जैसे शहरों ने टॉप टेन में जगह बनाई है यानी इन गलियों में आबाद हो रहे हैं रईसों के आशियाने.