मुंबई, हैदराबाद और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. बारिश से आंध्र प्रदेश के गुंटूर में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 लोग लापता हैं. मुंबई के तटीय कोंकण में भारी बारिश के कारण शुक्रवार को मुंबई-गोवा हाईवे बंद कर दिया गया. तेलंगाना में रंगा रेड्डी जिले में भारी बारिश के चलते आज और कल स्कूल बंद कर दिए गए हैं, जबकि हैदराबाद में बारिश से बाढ़ के हालात हो गए हैं.
गुंटूर में बाढ़ के हालात
मुंबई के अलावा आंध्र प्रदेश के गुंटूर में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जलजमाव हो गया है. यहां बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. ऐसे में यहां स्थानीय प्रशासन बचाव और राहत कार्य चला रही है. निचले इलाकों से लोगों को हटाया जा रहा है.
Seven people dead and two missing after heavy rains and flooding in Guntur district of Andhra Pradesh
— ANI (@ANI_news) September 23, 2016
मुंबई में देरी से चल रही लोकल ट्रेनें
मुंबई में बारिश से जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. जलभराव के कारण लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है. मुंबर्इ में लोकल ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, 24 घंटे में नियमित अंतराल पर मुंबई में बारिश होने की संभावना है.
क्या कहते हैं आंकड़े?
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मुंबई के धनुआ रोड मौसम स्टेशन ने 111.5 मिमी, अलीबाग ने 72.8 मिमी, रत्नागिरी ने 38.9 मिमी, महाबलेश्वर ने 106.2 मिमी, हरनैल ने 218.9 मिमी, नासिक ने 11 मिमी तथा सतारा ने 25.4 मिमी की बारिश पिछले 24 घंटों में दर्ज की.