अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान के नाम को आईसीसी क्रिकेटर आफ द ईयर पुरस्कार की सूची में शामिल किया.
स्वान के इस सूची में शामिल होने से क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार की सूची के लिये नामित खिलाड़ियों की संख्या 17 हो गयी है.
इस सूची में अन्य खिलाड़ियों के अलावा तीन भारतीय सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल हैं. आईसीसी पुरस्कार छह अक्टूबर को बेंगलूर में दिये जाएंगे.