scorecardresearch
 

विकास खत्‍म करेगा वोट बैंक की सियासत: नरेंद्र मोदी

सियासत का 'दंगल' जीतने के लिए अक्‍सर विकास का 'दांव' आजमाने वाले गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी आजकल बेहद उत्‍साहित नजर आ रहे हैं. अब मोदी ने कहा है कि अगर सही तरीके से विकास हो, तो देश में वोट बैंक की राजनीति खत्‍म हो सकती है

Advertisement
X

सियासत का 'दंगल' जीतने के लिए अक्‍सर विकास का 'दांव' आजमाने वाले गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी आजकल बेहद उत्‍साहित नजर आ रहे हैं. अब मोदी ने कहा है कि अगर सही तरीके से विकास हो, तो देश में वोट बैंक की राजनीति खत्‍म हो सकती है.

Advertisement

नरेंद्र मोदी ने देश में समग्र विकास पर जोर देते हुए वोट बैंक की राजनीति के सफाए की बात की है. उन्‍होंने विभिन्न अल्पसंख्यक समुदायों के प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान ऐसा कहा.

नरेंद्र मोदी से अल्पसंख्यक समुदायों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की और उन्हें गुजरात में चौथी बार मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी. इस मुलाकात के दौरान मोदी ने कहा कि वे जाति और समुदाय से ऊपर उठकर समाज के सभी लोगों को विकास के साथ जोड़ रहे हैं.

बीजेपी अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह की टीम में जगह मिलने के बाद नरेंद्र मोदी के अरमान आसमान छू रहे हैं. सियासी पंडितों का भी मानना है कि बीजेपी देर-सबेर नरेंद्र मोदी को अगले लोकसभा चुनाव में बतौर पीएम उम्‍मीदवार पेश करेगी. ऐसे में मोदी के लिए यह जरूरी हो जाता है कि वे आजमाए हुए विकास के मंत्र का जाप करें और देश की जटिल समस्‍याओं पर टीका-टिप्‍पणी जरूर करें.

Advertisement

गौरतलब है कि 2014 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी की नई टीम का एलान किया जा चुका है. प्रधानमंत्री पद के लिये पार्टी के प्रबल दावेदार माने जा रहे नरेंद्र मोदी की 6 साल बाद पार्टी की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई संसदीय बोर्ड में वापसी हुई. बहरहाल, देश की समस्‍याओं से निजात दिलाने में 'नमो मंत्र' कितना कारगर होता है, यह तो आने वाला वक्‍त ही बताएगा.

Advertisement
Advertisement