नोटबंदी के ऐलान के बाद एक तरफ जहां बैंकों में लोग पैसे जमा करा रहे हैं वहीं जिन लोगों के पास बेहिसाब पैसे हैं उन्हें खुलासे के लिए सरकार एक और मौका दे सकती है. अगले सप्ताह केंद्र सरकार इनकम टैक्स एक्ट में संशोधन भी कर सकती है. इस संबंध में संशोधन विधेयक अगले हफ्ते संसद में पेश हो सकता है.
इस संशोधन के जरिए 8 नवंबर के बाद बैंकों में जमा बेहिसाब संपत्ति पर ज्यादा कर लगाने का प्रावधान किया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार 8 नवंबर को नोटबंदी के ऐलान के बाद जमा कराए गए पैसे पर दो तरह से कर लगाया जा सकता है.
इस योजना के तहत अघोषित आय रखने वाले लोगों के धन पर 50 पर्सेंट का टैक्स लगेगा और उन्हें अपनी राशि को 4 साल के लिए भूलना होगा. इस स्कीम को न मानने वाले लोगों पर 60 पर्सेंट से अधिक तक की पेनल्टी लगाई जा सकती है.
केंद्र सरकार की ओर से यह योजना कैबिनेट की ओर से टैक्स कानूनों को मंजूर किए जाने के एक दिन बाद सामने आई है. गौरतलब है कि मोदी सरकार ने 8 नवंबर की रात से 1000 और 500 रुपये के नोट बंद करने का ऐलान कर दिया था. इसके बाद लोगों से कहा गया कि वे अपना पैसा बैंकों में जाम कर दें. हालांकि, काला धन रखने वालों के लिए इसका हिसाब देना होगा. सरकार के इस कदम का विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं. विपक्ष का कहना है कि नोटबंदी के फैसले से आम लोगों को दिक्कत हो रही है. पिछले सात दिनों से संसद की कार्यवाही इसी मुद्दे पर बाधित है.
शुक्रवार को पीएम मोदी ने विपक्ष का नाम लिए इस मुद्दे पर हमला बोला और कहा कि विपक्ष ये आरोप लगा रहा है कि नोटबंदी को लागू करने के लिए सरकार ने तैयारी नहीं की. पीएम ने कहा कि दरअसल काला धन रखने वालों को मौका नहीं दिया गया इसलिए वे भड़के हुए हैं.