scorecardresearch
 

IT के रडार पर आईं चुनाव आयुक्त अशोक लवासा की पत्नी, नोटिस थमाया

इनकम टैक्स रिटर्न में विसंगतियां पाए जाने के बाद आयकर विभाग पिछले कई महीने से मामले की जांच कर रहा था. विभाग ने अब नोवेल सिंघल लवासा को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है.

Advertisement
X
अशोक लवासा (फाइल फोटो)
अशोक लवासा (फाइल फोटो)

Advertisement

  • नोवेल सिंघल लवासा से आयकर विभाग ने मांगी सफाई
  • एक दर्जन से अधिक कंपनियों के निदेशक मंडल में हैं नोवेल

चुनाव आयुक्त अशोक लवासा की पत्नी नोवेल सिंघल लवासा आयकर विभाग के रडार पर हैं. सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग ने कई कंपनियों के निदेशक के रूप में उनकी आय को लेकर नोटिस भेजा है. 2005 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से इस्तीफा देने के बाद पूर्व बैंकर नोवेल सिंघल कई कंपनियों की निदेशक बनीं. नोवेल उस समय कंपनियों की निदेशक बनीं जब उनके पति भारत सरकार में सचिव के पद पर थे.

इनकम टैक्स रिटर्न में गड़बड़ी पाए जाने के बाद आयकर विभाग पिछले कई महीने से मामले की जांच कर रहा था. विभाग ने अब उन्हें नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है.

एक दर्जन से अधिक कंपनियों के निदेशक मंडल में

कॉरपोरेट डेटा सेवा प्रदाता जउबा कॉर्प और कॉरपोरेट डीआईआर पर एक सर्च से सामने आया है कि नोवेल सिंघल लवासा एक दर्जन से अधिक कंपनियों के निदेशक मंडल में हैं. नोवेल को चार बिजली कंपनियों के बोर्ड में एक ही दिन नियुक्त किया गया था. अशोक लवासा भी बिजली मंत्रालय में कुछ साल तक विशेष सचिव के रूप में काम कर चुके हैं. अपने लंबे करियर में लवासा ने गृह, वित्त मंत्रालयों में सेवा देने के अलावा राज्य स्तर पर भी कई भूमिकाओं को निभाया है.

Advertisement

बिजनेस डेटा फर्म कॉरपोरेट डीआईआर के मुताबिक, नोवेल सिंघल लवासा एक ही दिन 14 सितंबर, 2016 को रीसाट्ज माईसोलर 24 प्राइवेट लि., वेलस्पन सोलर टेक प्राइवेट लि., वेलस्पन एनर्जी राजस्थान प्राइवेट लि. और वेलस्पन सोलर पंजाब प्राइवेट लि. में नियुक्त की गईं थीं. आधा दर्जन अन्य ऊर्जा कंपनियों के अलावा नोवेल लवासा बलरामपुर चीनी मिल्स लि. की भी निदेशक हैं.

लोकसभा चुनाव के दौरान सुर्खियों में आए थे अशोक लवासा

बता दें कि अशोक लवासा लोकसभा चुनाव के दौरान सुर्खियों में आए थे. लवासा ने आचार संहिता के कथित तौर पर उल्लंघन के मामले में पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ शिकायतों वाले चुनाव आयोग के क्लीन चिट देने के फैसले पर असहमति जताई थी. उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह से जुड़े पांच मामलों में क्लीन चिट दिए जाने का विरोध किया था.

Advertisement
Advertisement