बकाया न चुकाने वालों पर आयकर विभाग अब नकेल कसने की तैयारी में है. आयकर विभाग जल्द ही ऐसे 31 बकाएदारों की लिस्ट जारी करेगी.
इन 31 बकाएदारों को करीब 1500 करोड़ रुपये सरकार को चुकाने हैं. विभाग अब इस लिस्ट को जारी कर 'शेम-गेम' के जरिए बकाया वसूलने की सोच रही है. आयकर विभाग ने बकाएदारों को फौरन भुगतान करने के लिए कहा है.
ये दूसरी बार है, जब आयकर विभाग ने एक ही महीने में दूसरी बार बकाएदारों की लिस्ट जारी की है.