scorecardresearch
 

यूपी में दो आईएएस अधिकारियों के यहां आयकर विभाग का छापा

आयकर विभाग ने बुधवार को दो आईएएस अधिकारियों समेत उत्तर प्रदेश के चार नौकरशाहों के परिसरों पर छापा मारा. इन नौकरशाहो के खिलाफ कर चोरी के आरोपों थ.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

आयकर विभाग ने बुधवार को दो आईएएस अधिकारियों समेत उत्तर प्रदेश के चार नौकरशाहों के परिसरों पर छापा मारा. इन नौकरशाहों के खिलाफ कर चोरी के आरोपों थे. इसके संबंधित अपनी जांच के तहत उनके यहां पर छापा मारा.

विभाग की कई टीमों ने आज सुबह लखनऊ, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मेरठ, बागपत, मैनपुरी और दिल्ली स्थित इन अधिकारियों के कम से कम 15 परिसरों पर छापा मारा. जिन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी, उनमें आईएएस अधिकारी एवं निदेशक (स्वास्थ्य) हृदय शंकर तिवारी, आईएएस अधिकारी एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अतिरिक्त सीईओ वी के शर्मा और उनकी पत्नी एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) ममता शर्मा तथा विशेष सचिव (कारागार) एस के सिंह शामिल है.

ये भी पढ़े-LoC पर जारी रहेगी ऐसी ही सर्जिकल स्ट्राइक, सेना ने की इन इलाकों की पहचान......


Advertisement

आयकर अधिकारियों ने बताया कि विभाग उनके खिलाफ कर चोरी के आरोपों की जांच कर रहा है. विभाग ने पिछले महीने भी उत्तर प्रदेश के कुछ बाबुओं के खिलाफ ऐसी ही छापेमारी की थी.

Advertisement
Advertisement