आयकर विभाग ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के रांची स्थित घर को सील कर दिया है. इससे पहले हवाला कारोबार के आरोपों का सामना कर रहे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और उनके सहयोगियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए सम्मन जारी किया है.
कोड़ा को दिया गया सम्मन
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कोड़ा को रांची स्थित उस अस्पताल में सम्मन दिया गया जहां उच्च रक्तचाप और पेट दर्द की शिकायत के बाद मंगलवार को उन्हें भर्ती कराया गया था. सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कोड़ा के सात सहयोगियों को भी नोटिस जारी किए गए.
बिहार पहुंची कोड़ा मामले की आंच
उधर कोड़ा के मुद्दे पर बिहार की सियासी हलकों में भी हलचल मची है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मांग की है कि काली कमाई के इस खेल में कोड़ा औऱ लालू यादव के रिश्ते की भी जांच हो, क्योंकि कोड़ा की सरकार को बनाए रखने में लालू की भी अहम भूमिका थी.
लालू ने किया पलटवार
पलटवार करते हुए लालू प्रसाद ने आरोप लगाया कि चुनाव करीब है, इसलिए मोदी ऐसी फालतू बातें कर रहे हैं. कोड़ा की काली करतूत उजागर होने के बाद कल तक उनके साथ चुनावी गठबंधन की संभावना तलाश रही एलजेपी ने भी सुर बदल लिया है. जाहिर है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में कोड़ा कांड को हर पार्टी अपने अपने तरीके से भुनाने में जुटी है.