scorecardresearch
 

बेनामी संपत्ति मामले में लालू की बेटी-दामाद को IT का समन

सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग मीसा भारती, शैलेश कुमार समेत बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज हो सकता है.

Advertisement
X
मीसा भारती को आयकर विभाग ने समन किया है.
मीसा भारती को आयकर विभाग ने समन किया है.

Advertisement

बेनामी संपत्ति मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी मीसा भारती उनके पति शैलेश कुमार और बेटे तेजस्वी यादव घिरते जा रहे हैं. गुरुवार को आयकर विभाग ने तीनों के खिलाफ समन जारी कर सोमवार तक अधिकारीयों के सामने पेश होने के लिए कहा है.

सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग मीसा भारती, शैलेश कुमार समेत बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज हो सकता है. 

बता दें कि आयकर विभाग लालू प्रसाद और उनके परिवार द्वारा बेनामी संपत्ति मामले में दिल्ली और पटना में महंगी संपत्तियां खरीदने के लिए फर्जी कंपनियों के इस्तेमाल करने के मामले की जांच कर रहा है।

आयकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली की अदालत में आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा और वे भारती तथा उनके पति से दिल्ली में एक बार फिर पूछताछ करना चाहते हैं।

Advertisement

आयकर विभाग अटैच कर चुका है प्रॉपर्टी

गौरतलब है कि जून में आयकर विभाग ने लालू यादव के परिवार की 12 प्रॉपर्टी अटैच की थी. बेनामी संपत्ति का विवाद सामने आने पर नीतीश कुमार ने महागठबंधन तोड़कर लालू यादव की पार्टी से किनारा किया था. जिसके बाद लालू ने  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भाजपा के साथ मिलकर षडयंत्र रचने का आरोप लगाया था.

आयकर विभाग ने ये प्रॉपर्टीज की है अटैच...

1. फार्म नंबर: 26, पालम फार्म्स, बिजवासन दिल्ली.

बेनामीदार: मिशैल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड.

बेनिफिशयरी: मीसा भारती और शैलेश कुमार

बुक वैल्यू: 1.4 करोड़ रूपए

मार्केट वैल्यू: 40 करोड़ रुपए

 

2. 1088, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी

बेनामिदार: एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड.

बेनिफिशियरी: तेजस्वी यादव, चंदा और रागिनी यादव

बुक वैल्यू: 5 करोड़ रूपए

मार्केट वैल्यू: 40 करोड़ रूपए

 

3. जलापुर, पीएस दानापुर और पटना में नौ प्लॉट्स

 

बेनामिदार: डिलाइट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड.

बेनिफिशयरी: राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव

बुक वैल्यू: 1.9 करोड़ रूपए

मार्केट वैल्यू: 65 करोड़ रूपए

 

4. जलापुर, पीएस दानापुर, पटना में तीन प्लॉट

बेनामिदार: एके इन्फोसिस्टम

बेनिफिशियरी: राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव

बुक वैल्यू: 1.6 करोड़ रूपए

मार्केट वैल्यू: 20 करोड़ रूपए

 

 

Advertisement
Advertisement