लखनऊ में एक रैली के दौरान उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती को नोटों की माला पहनाए जाने के मामले में आयकर विभाग धन के स्रोत और रुपये के स्वामित्व की जांच करेगा.
सूत्रों ने बताया कि विभाग धन के स्रोत की जांच करेगा. यह राशि 10 से 20 करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान है. जांच लखनऊ स्थित आयकर विभाग करेगा क्योंकि मायावती को जिस स्थान पर कार्यक्रम में माला पहनाई गई वह उसी निदेशालय के तहत पड़ता है.
सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग एक-एक हजार रुपये के नोटों के स्रोत, किस बैंक से ये नोट निकाले गए और बैंक खाता धारक की पहचान का भी पता लगाएगा. विभाग ने अपनी खुफिया शाखा से इस संबंध में सूचना एकत्र करने को कहा है. इसमें बहुजन समाज पार्टी के स्थापना दिवस को मनाने के लिए समूचा धन कहां से आया, इस बारे में भी सूचना एकत्र करने को कहा गया है.
उन्होंने कहा कि आगे क्या कार्रवाई की जाएगी इसपर फैसला विभाग को प्राथमिक सूचना मिलने के बाद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आयकर विभाग मुद्रा की असलियत की भी जांच करेगा. इसके लिए उसे जब्त भी किया जा सकता है.