scorecardresearch
 

इनकम टैक्स के हाथ लगी 790 खातों की डिटेल्स, छापेमारी शुरू

विदेशी बैंकों में काला धन जमा करने वालों के खिलाफ सरकार के अभियान को एक बड़ी कामयाबी मिली है. फ्रांस ने भारत सरकार को ऐसे 790 लोगों को लिस्ट सौंप दी है, जिन्होंने विदेशी बैंकों में काला धन छिपा रखा है.

Advertisement
X
आयकर विभाग
आयकर विभाग

विदेशी बैंकों में काला धन जमा करने वालों के खिलाफ सरकार के अभियान को एक बड़ी कामयाबी मिली है. फ्रांस ने भारत सरकार को ऐसे 790 लोगों को लिस्ट सौंप दी है, जिन्होंने विदेशी बैंकों में काला धन छिपा रखा है. अब ये लिस्ट इनकम टैक्स के पास है और बड़े पैमाने पर छापेमारी की तैयारी चल रही है.

Advertisement

पढ़ें: काले धन पर सुप्रीम कोर्ट सख्‍त, एसआईटी गठित
विदेशी बैंकों में काला धन जमा करने वालों की अब खैर नहीं. इनकम टैक्स के हाथ लग चुकी है ऐसे करीब 790 बैंक खातों की डिटेल्स, जिन्होंने अपनी काली कमाई विदेशी बैंकों में छिपा रखी है.

इनकम टैक्स के हाथ काले धन का कच्चा-चिट्ठा आया एचएसबीसी बैंक के पूर्व कर्मचारी हर्वे फैल्सियानी की बदौलत, जिसने 24 हज़ार बैंक खातों का ब्यौरा उजागर करके पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया था.

हर्वे फैल्सियानी ने जिन 24 हज़ार बैंक खातों की डिटेल्स लीक की, उनमें करीब 790 बैंक खाते भारतीय लोगों या कंपनियों के हैं. बैंक अकाउंट के साथ दर्ज़ पासपोर्ट नंबर की जांच में इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि ये बैंक खाते भारतीय लोगों के ही हैं.
पढ़ें: बलि के बकरे का इंतकाम

Advertisement

इनकम टैक्स अफसरों को ये लिस्ट डिप्लोमेटिक चैनल से हासिल हुई. सूत्रों के मुताबिक, काला धन छिपाने वालों की लिस्ट फ्रांस दूतावास ने भारत सरकार को सौंपी और अब वो लिस्ट इनकम टैक्स ने अपने इन्वेस्टिगेशन डायरेक्टरों के हवाले कर दी है, जिस पर छापेमारी भी शुरू हो चुकी है.

सूत्रों का कहना है कि जो लोग विदेशी बैंकों में गुप्त खातों में अपना काला धन जमा करके चैन की नींद सो रहे थे, उनकी नींद अब बहुत जल्द हराम होने वाली है..क्योंकि कई दूसरे देशों से भी ऐसे बैंक खातों के बारे में जानकारियां मिलने लगी हैं.

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement