scorecardresearch
 

तमिल अभिनेता विजय के घर इनकम टैक्स का छापा

इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को तमिल फिल्म अभिनेता विजय और उनकी आने वाली फिल्म 'पुली' के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर के घर छापा मारा. टैक्स चोरी के आरोपों के चलते यह छापेमारी की गई है.

Advertisement
X
तमिल फिल्म अभिनेता विजय (फाइल)
तमिल फिल्म अभिनेता विजय (फाइल)

इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को तमिल फिल्म अभिनेता विजय और उनकी आने वाली फिल्म 'पुली' के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर के घर छापा मारा. टैक्स चोरी के आरोपों के चलते यह छापेमारी की गई है.

सूत्रों के मुताबिक, इनकम टैक्स अधिकारियों ने फिल्म से जुड़े लोगों के 25 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की. यह छापेमारी फिल्म 'पुली' की रिलीज से ठीक एक दिन पहले हुई है.

फिल्म का निर्देशन चिंबू देवान ने किया है जबकि इसके प्रोड्यूसर शिबू थामींस और पीटी शेल्वाकुमार हैं. इनके साथ ही अभिनेता नयनतारा के भी तीन आवासों पर छापेमारी हुई. कार्रवाई सुबह करीब आठ बजे शुरू हुई.

विजय के करियर की सबसे महंगी
एक सूत्र ने बताया, 'हमें रिपोर्ट मिली कि 'पुली' में किए गए कुछ निवेशों का हिसाब नहीं है, जिसके तहत हमने ये छापे मारे हैं.' इस फिल्म में श्रीदेवी भी मुख्य भूमिका में हैं और यह सुपरस्टार विजय के करियर की सबसे महंगी फिल्म मानी जा रही है.

Advertisement
Advertisement