नोटबंदी के बाद देश भर में उन लोगों पर इनकम टैक्स विभाग का शिकंजा कसने लगा है जिन्होंने नोटबंदी के बाद काले धन को ठिकाने लगाने की कोशिश की. लखनऊ में गुरुवार को मिठाई की प्रतिष्ठित चेन नीलकंठ स्वीट शॉप और शहर के सबसे नामी ज्वेलर्स जुगल किशोर के कई दुकानों पर छापा पड़ा.
नीलकंठ स्वीट्स के ऊपर गुरुवार को इनकम टैक्स के करीब 60 लोगों की टीम ने पूरी तैयारी से छापा मारा. यहां से 60 लाख के नए नोट बरामद किए गए. ऐसी जानकारी है कि नीलकंठ के मालिक विष्णु गुप्ता ने नोट बंदी के पुराने नोटों से नयी ऑडी कार खरीदी थी. इनकम टैक्स वालों को इस बात की भनक लग गयी कि काले धन की हेराफेरी की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक नोटबंदी के बाद नीलकंठ स्वीट्स ने अलग अलग बैंक एकांउट में 11 करोड रूपए जमा कराए थे. छापेमारी में ये भी पता चला कि कई जगहों पर प्रॉपर्टी में भी पैसा लगाया गया.
लखनऊ के मशहूर ज्वेलर के यहां भी पड़ा छापा
लखनऊ के ही मशहूर ज्वेलर जुगल किशोर के यहां भी इनकम टैक्स का छापा पडा और इनकम टैक्स के अधिकारी जांच में जुटे हुए है. मुरादाबाद के पीतल व्यापारी कूहिनर क्राफ्ट के यहां भी गुरूवार को छापा पडा और नकदी समेत कई कागजात बरामद किए गए हैं. इसके अलावा लखनऊ के ऐशबाग इलाके में भी कुछ लोगों के यहां छापे मारी की गई. इन लोगों पर बड़ी मात्रा में काला धन छिपाये जाने का शक है.