मशहूर गायक नरेंद्र चंचल के बेटे सहित दक्षिण दिल्ली के कई नामी फैशन डिजाइनरों के शोरूम में इनकम टैक्स ने छापा डाला है. आयकर विभाग को तलाशी के दौरान 'संदिग्ध' लेनदेन के सबूत मिले हैं.
सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की टीमों ने दक्षिण दिल्ली के करीब 25 डिजाइनर्स के शोरूम और आवास पर मंगलवार की रात कई घंटों तक छापामारी की. आयकर विभाग को इन डिजाइनर्स के द्वारा बड़े पैमाने पर कर चोरी करने के संकेत मिले थे.
आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, तलाशी के दौरान बड़े पैमाने पर 'संदिग्ध लेनदेन' का पता चला है. कई तरह के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. ज्यादातर शोरूम डिफेंस कॉलोनी, खान मार्केट, महिपालपुर और ग्रेटर कैलाश में हैं.
नरेंद्र चंचल का बेटा आयकर विभाग के रडार पर
आयकर विभाग के अधिकारियों ने मशहूर गायक नरेंद्र चंचल के आवास पर भी छापा मारा है. सूत्रों के अनुसार, उनका बेटा कर चोरी के कई मामलों में विभाग की नजर में था. आयकर विभाग की एक अन्य टीम ने उनके पुश्तैनी मकान की भी तलाशी ली और कई तरह के दस्तावेज बरामद किए.
राजधानी में यह इस माह का अब तक का तीसरा बड़ा छापा है. इसके पहले गत 22 मई को आयकर विभाग ने दो रियल एस्टेट समूहों के यहां छापा छालकर 215 करोड़ रुपये का काला धन बरामद किया था. ये कंपनियां यमुना के खादर में जमीन और फार्महाउस बेच रही थीं.
दोनों रियल एस्टेट कंपनियों के 33 ठिकानों पर छापे डाले गए थे. इसी तरह 8 मई को कई बड़े टेंट ऑपरेटर के यहां छापा डालकर आयकर विभाग ने 100 करोड़ रुपये का कालाधन बरामद किया था.
(Mail today से साभार)