आयकर विभाग ने शनिवार को देश भर में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा 60 संपित्तयों पर छापा मारा. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने उनके खिलाफ धनशोधन और सरकारी धन का इस्तेमाल कहीं और करने का मामला दर्ज किया था. एक वरिष्ठ आयकर अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान शनिवार तड़के शुरू हुआ और 400 आयकर अधिकारियों ने कोड़ा के झारखंड, बिहार, मुंबई, कोलकाता और दिल्ली की संपित्तयों पर छापा मारा.
राज्य के 3 पूर्व मंत्रियों के खिलाफ भी मामला
प्रवर्तन निदेशालय ने 9 अक्टूबर को कोड़ा और उनके मंत्रालय में रहे तीन पूर्व मंत्रियों के खिलाफ विदेशों में भारी भरकम गैरकानूनी निवेश का मामला दर्ज किया है जिनमें लाइबेरिया में खानों की खरीद का मसला भी शामिल है. कोड़ा फरवरी, 2006 से अगस्त, 2008 के बीच झारखंड के मुख्यमंत्री रहे.
गिरफ्तार भी हो सकते हैं कोडा
48 साल के कोड़ा पहले ऐसे पूर्व मुख्यमंत्री और बड़े राजनेता हैं जिनपर धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. प्रवर्तन निदेशालय ने रांची में एक ईसीआईआर दायर की है जो एफआईआर के बराबर है. निदेशालय ने कोड़ा, उनके मंत्रिडल में रहे तीन पूर्व सहयोगियों और पांच अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ईसीआईआर के मुताबिक कोड़ा ने कथित तौर पर लाइबेरिया में 17 लाख डॉलर (8.5 करोड़ रुपये) मूल्य की खानें खरीदीं. इसके अलावा अपने विश्वासपात्र बिनोद सिन्हा के नाम पर बेनामी संपत्ति भी खरीदी जो कभी ट्रैक्टर मकैनिक था. ईसीआईआर के मुताबिक सिन्हा के नाम करोड़ों रुपये की संपत्ति है.