तेल अब आम जनता के घर के बजट का खेल बिगाड़ने को एकदम तैयार है. मंत्रियों के विशेषाधिकार समूह की बैठक में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमत में बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया गया है.
पेट्रोल की कीमत में 3.50 रुपए, डीजल की कीमत में 2 रुपए, जबकि रसोई गैस की कीमत में 35 रुपए तक की बढ़ोत्तरी की गई है. इस विशेष समूह की अध्यक्षता वित्र मंत्री प्रणब मुखर्जी ने की. आठ मंत्रियों के इस समूह ने महीने में दूसरी बार इस मुद्दे पर बैठक की कि पेट्रो पदार्थों की कीमतों पर से सरकारी नियंत्रण हटाया जाए या नहीं.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत इस समय 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे चल रही है. तेल कंपनियों को इस कीमत पर खरीद के बाद तेल की बिक्री में नुकसान उठाना पड़ रहा है. माना जा रहा है कि इस घाटे को पाटने के लिए 74 हजार 300 करोड़ रुपये की जरूरत है, जो कि पेट्रोल के दाम बढ़ाकर ही हासिल किया जा सकता है.